What is NABARD ? NABARD Dairy Subsidy Scheme ( नाबार्ड डेयरी कर्ज योजना) | For Farmers & Entrepreneurs

नाबार्ड क्या है ? इसकी स्थापना क्यों हुई और नाबार्ड की डेरी सब्सिडी योजना क्या है ? | What is NABARD ? Why is NABARD formed ?

भारत सरकार की पहल पर भारतीय रिज़र्व बैंक व्दारा 12 जुलाई 1982 को राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक यानी NABARD की स्थापना हुई | ग्रामीण विकास के क्षेत्र में नाबार्ड की भूमिका अभूतपूर्व है। कृषि, कुटीर उद्योग और ग्रामीण उद्योगों के विकास के लिए  लोन को सुविधाजनक बनाने और विकास को बढ़ावा देने के लिए  भारत सरकार ने राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना एक शीर्षस्थ विकास बैंक के रूप में की. यह संस्था बैंकों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है |
ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न विकास गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए नाबार्ड बैंकों को निवेश और उत्पादन ऋण उपलब्ध कराती है |

ज्यादा जानकारी के लिए सबसे नीचे हमारा विडियो देखें , विडियो देखकर ही आप इसे अच्छे से समझ पाएंगे

नाबार्ड डेरी सब्सिडी क्या है ? What is NABARD dairy Subsidy Scheme ?

भारत में डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए , नाबार्ड द्वारा “डेरी उद्यमिता विकास योजना (dairy entrpreneurship development scheme) “ के तहत  डेरी सब्सिडी शुरू की गयी है । इस योजना के प्रमुख उद्द्येश्य हैं :

1. स्वच्छ दूध के उत्पादन के लिए आधुनिक डेयरी फार्मों की स्थापना को बढ़ावा देना

2. बछड़ा पालन को प्रोत्साहित करना ताकि अच्छी नस्ल के दुधारू पशुओं को बचाया जा सके

3.  व्यावसायिक पैमाने पर दूध की गुणवत्ता में बढ़ोतरी तथा पारंपरिक टेक्नोलॉजी में सुधर लाना

4.  मुख्य रूप से अनियोजित डेरी क्षेत्र के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना और  स्वरोजगार पैदा करना

यह भी जानें : भारत में कैसे शुरू करें डेयरी व्यवसाय ?| How to Start Dairy Farming Business in India ? - For Farmers and Entrenepreurs 

नाबार्ड द्वारा डेरी स्थापित करने पर बहोत कम ब्याज पर सब्सिडी लोन मुहया कराया जाता है | आईये जानते हैं कौन-कौन इस लोन का फायदा उठा सकता है ?

नाबार्ड सब्सिडी लोन मुख्य रूप से
- किसान
- व्यक्तिगत उद्यमी (entrepreneur)
- गैर सरकारी संगठन यानी (NGO)
- कंपनियां
- असंगठित और संगठित क्षेत्र, स्वयं सहायता समूह
- डेयरी सहकारी समितियां, दुग्ध संघ, मिल्क फेडरेशन, आदि ले सकते हैं

यह भी जानें: नाबार्ड डेयरी सब्सिडी लोन कैसे प्राप्त करते हैं ? | How to get Nabard Subsidy for Dairy Farming 

नाबार्ड सब्सिडी लोन कहाँ – कहाँ से प्राप्त किया जा सकता है ? 

इन जगहों से नाबार्ड लोन प्राप्त किया जा सकता है - 

- commercial / सरकारी बैंक
- राज्य सहकारी बैंक
-  राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक
- नाबार्ड की संस्थाएं

अब हमारा विडियो देखें , विडियो देखकर ही आप इसे अच्छे से समझ पाएंगे 
नीचे दिए गए बटनों  द्वारा इसे  ज्यादा-से-ज्यादा share करें
We would greatly appreciate it if you kindly Share This Post With Your Friends Only If You Think The Post Is Helpful...
★★★★★
Your Comment For This Post..?

No comments :

No comments :

Post a Comment