What is kamdhenu Dairy Scheme? - Kamdhenu Dairy Yojana Subsidy Scheme

डेयरी खोलने के लिए लोन लो - ब्याज सरकार भरेगी 

इस पोस्ट में आप उत्तरप्रदेश सरकार की पशुपालन से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण योजना के बारे में जानेंगे | इस योजना का नाम कामधेनु योजना है |

कामधेनु योजना क्या है ?

कामधेनु योजना उत्तरप्रदेश की एक महत्वपूर्ण डेरी योजना है जिसमें डेरी मालिकों को दुधारू पशु खरीदने, डेरी से सम्बंधित मशीन अथवा अन्य उत्पाद खरीदने हेतु सब्सिडी दिया जाता है | कामधेनु योजना में पशुपालकों को 100 गाय अथवा भैंस खरीदने के लिए सरकार मदद मुहय्या करवाती है|

अगर आप कामधेनु योजना के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो फिर नीचे दिया गया विडियो देखिये; विडियो देखकर ही आप इसे सही से समझ पाएंगे 

योजना की लागत

कामधेनु द्वारा डेरी खोलने की लागत 1 करोड़ 20 लाख 51 हजार रुपये आती है | इस योजना के लाभार्थियों को केवल 25% यानी सिर्फ 30 लाख 13 हज़ार की मार्जिन मनी देनी होती है | बांकी के 75% यानी 90 लाख 38 हज़ार बैंक से क़र्ज़ दिलाने में सरकार मदद करती है | इस क़र्ज़ को 5 साल में चुकता करना होता है और 5 साल का ब्याज करीब 33 लाख बैठता है जिसका भुगतान सरकार करती है |

योजना के नियम 

इस योजना के तहत पूरे उत्तरप्रदेश में कुल 425 डेरीयों की स्थापना की गयी है | पशु को खरीदते समय गुणवत्ता में कोई कमी ना आये इसके लिए पशु प्रदेश से बाहर से भी खरीद सकते हैं |

1. कामधेनु योजना के अनुसार स्थापित की गयी डेरीयों में सभी गायें या भैंसे एक ही नस्ल की होंगी |  इस योजना में डेरी हेतु ख़रीदे गए पशु का बिमा कराया जाता है|
2. लाभार्थी को डेरी प्रबंधन, पशु पोषण एवं पशु स्वस्थ्य तथा उनके रखरखाव के सम्बन्ध में 5 दिनों का प्रसिक्षण दिया जाता है | प्रत्येक यूनिट द्वारा गोबर प्लांट भी स्थापित किया जाता है |
3. 100 दुधारू पशु रखने के लिए पशुपालक खुद निर्धारित करेगा की उसे सभी गायें ही रखनी है या भैंसें रखनी है | कामधेनु योजना में शंकर(मिक्स्ड) जर्सी, शंकर HF अथवा साहिवाल प्रजाति की गायें होंगी; भैंसों में केवल मुर्रा भैंसें ही रखी जायेंगी |

यह भी जानें: नाबार्ड डेयरी कर्ज योजना क्या है ? What is NABARD Dairy Subsidy Scheme

4. कामधेनु डेरी योजना के लाभार्थियों को पशुओं की खरीद अगर प्रदेश के बाहर से होता है तो ख़रीदे जाने वाले पशु प्रथम या दूसरे बयात के होने चाहिए | प्रति पशु प्रतिदिन 12 लीटर दूध देने वाला होना चाहिए | ख़रीदे गए पशु 1 ½ से अधिक के ब्याहे हुए नहीं होने चाहिए और सभी पशु रोगमुक्त और स्वस्थ होने चाहिए |
जहाँ से पशु जब ख़रीदे जाये उसी वक्त उनका बिमा होना चाहिए |
5. कामधेनु डेरी योजना हेतु `100 पशुओं को खरीदने हेतु प्रत्येक जिले में क्रय-समिति का गठन किया गया है | सम्बंधित जिलों का मुख्य पशुचिकित्साधिकारी अध्यक्ष, सम्बंधित बैंक का प्रतिनिधि, क्षेत्रीय पशुचिकित्साधिकारी तथा लाभार्थी पशु क्रय समिति के सदस्य होंगे |

लोन कैसे प्राप्त होगा ?

लोन पाने के लिए लाभार्थी को निर्धारित आवेदन पत्र मुख्य पशुचिकित्साधिकारी के माध्यम से सम्बंधित बैंक को प्रदान कराना होगा |

इस योजना की ज्यादा जानकारी एवं आवेदन आप पशुपालन विभाग (यूपी) की वेबसाइट से भी ले सकते हैं - पशुपालन विभाग विभाग की वेबसाइट में जाने के लिए क्लिक करें

अगर आप कामधेनु योजना के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो फिर नीचे दिया गया विडियो देखिये

इसे नीचे दिए गया बटनों द्वारा  Share करना ना भूलें  
अगर कृषि, पशुपालन तथा बकरीपालन के ज्ञान तथा नवीनतम टेक्नोलॉजी से अपडेट रहना चाहते हैं तो कृपया हमें Facebook में Like करना ना भूलें 
======================
YouTube में हमारे नए- नए विडियो देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करें - Subscribe & Watch video

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो इसे नीचे दिए गए बटनों द्वारा जरुर "Share" करें 
We would greatly appreciate it if you kindly Share This Post With Your Friends Only If You Think The Post Is Helpful...
★★★★★
Your Comment For This Post..?

No comments :

No comments :

Post a Comment